संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा की दादरी में व्यापारी से कल शाम हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है। व्यापारी से उसका थैला लूट कर भागते समय आरोपियों की बाइक वहीं पर छूट गई थी। निस्के बाद दादरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, दादरी कस्बे में गुरुवार देर शाम व्यापारी रमेश अपने थैले में तीन तीन लाख दस हजार रुपये लेकर घर पहुच और स्कुटी खड़ी कर जब घर मे जाने के लिए निकला तभी दो आरोपी बाइक से पीछा करते हुए वहां पर आए और व्यापारी का थैला छीन कर भागने लगे उनकी बाइक अफरातफरी में वहीं पर छूट गई। जिसके बाद वह थैला लेकर भागते हुए दो और अन्य साथियों को साथ लेकर वहां से फरार हो गए। व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि दादरी में व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस लूट की साजिश धूम मानिकपुर गांव में रहने वाले दो भाई अमन सिंह व रवि के द्वारा बनाई गई थी। दोनों भाई जिला गोंडा थाना बड़ागांव क्षेत्र के हरिनारायण गांव के रहने वाले हैं जो काफी समय से बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में रह रहे हैं। व्यापारी से छैला लूट कर भागते हुए इन्होंने दो और सगे भाइयों को अपने साथ मिल लिया वह दोनों सगे भाई बढपुरा गांव के रहने वाले मुकुल भाटी और सुकिल भाटी है। सभी आरोपियों को दादरी पुलिस ने लूटी गई रकम रुपये तीन लाख दस हजार के साथ एनटीपीसी कट रूपवास रोड गाड़ी पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी रवि और अमन ने बताया कि 2024 में मैंने अपनी बहन की शादी के लिए मकान पर 10 लख रुपए का लोन लिया था जिसकी किस्त 15000 रुपए महीना है। मैं शेयर मार्केट में काम करता था जिससे अपने घर का खर्चा चलता था और किस्त देता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में मेरे 3.3 लाख डूब गए और पिछले दो महीने से मेरे लोन, बाइक व फोन की किस्त नहीं गई थी लोन वाले मुझे लगातार परेशान कर रहे थे। इसके बाद मैंने अपने भाई अमन के साथ मिलकर चार दिनों तक रैकी की और फिर 27 जून की शाम 8:10 पर एक व्यापारी को देसी शराब के ठेके के पास दादरी अपने बैग से किसी को पैसे देते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने बैग को लूटने की योजना बनाई।
जब व्यापारी अपनी गली के पास जाने लगा तो उन्होंने मोटरसाइकिल गली के बाहर छोड़ दी और व्यापारी के पीछे चलने लगे। इसके बाद जब वह अपने घर पहुंच कर स्कूटी रोक कर बैग (थैला) से स्कूटी निकाल कर घर के अंदर जाने लगा तो वह उसका बैग छीन कर वहां से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने दो और साथी मुकुल भाटी और सुकुल भाटी को लूटी गई रकम दे दी और वह एनटीपीसी कट के पास पार्किंग रूप बास रोड के पास बैठकर आपस में लुटे हुए रुपयों का बंटवारा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।