मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा से 2 श्रद्धालुओं की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बरसाना में 2 श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना के मंदिर में दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. भीड़ के दबाव के कारण श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है. इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्टा होने लगी. बता दें एक साल पहले बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हुई थी.
राधा अष्टमी पर लाखों की संख्या में बरसाना पहुंचे हैं श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक राधा अष्टमी का पर्व मनाने लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे. भीड़ के दबाव के कारण श्रद्धालुओं की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. राधा अष्टमी के मौके पर मथुरा के बरसाना में हर साल भीड़ होती है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए बरसाना पहुंचते हैं. बरसाना को राधा रानी की जन्मस्थली माना जाता है. यहां के मंदिर में राधा अष्टमी के पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
पहले यहां दो महिला श्रद्धालुओं की मौत की खबर आई थी. इसके बाद एक अन्य श्रद्धालु की गंभीर हालत होने की सूचना मिली. इसके बाद तत्काल डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टरों ने जांच के बाद तीसरे श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक महिला प्रयागराज की रहने वाली बताई जा रही है, जो दर्शन करने बरसाना आई थी. तीनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.