ग्रेटर नोएडा। कासना थाना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास है दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा बरामद किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है। वही तस्करों के पास से गांजा तस्करी में प्रयोग की जाने वाली कार और दो अवैध चाकू भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पिछले कुछ दिनों में अवैध गांजा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई बड़े मामलों में तस्करों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है लेकिन उसके बाद भी लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पर गांजे की तस्करी की जा रही है। कासना थाना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास है मुखबिर की सूचना के आधार पर दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा तस्करी में प्रयोग कार और अवैध चाकू भी बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि कासना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सिरसा गोल चक्कर के पास से अंतरराज्यीय गिरोह के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हरियाणा के जनपद फरीदाबाद के थाना छायसा क्षेत्र निवासी दिनेश और राहुल के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा बरामद किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई लाख रुपया आंकी गई है वही तस्करों के पास से तस्करी में प्रयोग की जाने वाली एक मारुति वैगनआर कार और दो चाकू भी पुलिस ने बरामद की है।
कासना पुलिस ने गिरफ्तार किए दो गांजा तस्करों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट अधिनियम में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया वहीं पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खा जा रही है और एक गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह गांजा कहां से लेकर आए थे और कहां पर गांजे की तस्करी करनी थी।