संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र के सेक्टर अल्फा दो में बीती रात छात्रों के दो गुटों में मोमोज लेने के चलते झगड़ा हो गया। छात्रों के दो गुटों में काफी देर तक मारपीट हुई और मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्फा 2 सेक्टर में बुधवार देर रात छात्रों के दो गुट मोमोज की दुकान पर पहुंचे जहां पर दोनों गुटों ने मोमोज आर्डर किया। दुकानदार ने मोमोज बनाकर पहले आर्डर देने वाले छात्रों से मोमोज लेने की बात कही जबकि बाद में ऑर्डर देने वाले छात्र पहले मोमोज लेने की जिद करने लगे जिसको देखते हुए दोनों गुटों में पहले गाली गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई।
छात्रों के दो गुटों के द्वारा मोमोज लेने को लेकर हुए विवाद में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जिसमें दोनों गुटों के छात्रों ने पहले गाली गलौज की और उसके बाद फिर मारपीट शुरू कर दी। छात्रों के दोनों गुट ग्रेटर नोएडा स्थित एक यूनिवर्सिटी के छात्र बताई जा रहे हैं। छात्रों के विवाद के दौरान काफी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई वहीं कुछ लोगों ने मारपीट की वीडियो बना ली जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
थाना बीटा दो प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर रात सेक्टर अल्फा 2 में मोमोज पहले लेने को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया जिसके बाद उनमें मारपीट हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत चालान की कार्रवाई की गई है।