संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा ले दनकौर थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक पानी में डूब गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है। दोनों युवकों के कपड़े और फोन नदी के किनारे पर रखे हुए मिले हैं। बचाव दल दोनों युवकों की तलाश कर रहा है लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं है।
दरअसल, यमुना में ज्यादा पानी आ जाने से ग्रेटर नोएडा के दर्जनों गांव में बाढ़ आ गई है जिसके कारण पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने सभी ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया लेकिन रविवार को दो युवक बाढ़ के पानी में नहाने चले गए और दोनों युवक पानी में ही डूब गए। सूचना के बाद उनकी गोताखोरों के माध्यम से तलाश कराई जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के रहने वाले धीरज (21) व संजीत (17) यमुना नदी के किनारे नहाने गए थे। नदी के किनारे नहाते समय एक बाढ़ के पानी के गहरे गड्ढे में चले गए और दोनों युवक उसमें डूब गए। ग्रामीणों ने दोनों युवकों के डूबने की सूचना पुलिस को दी है।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवकों के मोबाइल और कपड़े नदी के किनारे पर रखे हुए मिले हैं। युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ और पुलिस के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से अभियान चलाया जा रहा है लेकिन दोनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चला है वहीं पुलिस बाढ़ क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं।