मेरठ: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के मेरठ के नौचंदी क्षेत्र के भवानी नगर में अखलाक और उसकी पत्नी आयशा नूरी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
प्रयागराज की धूमल गंज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है। शनिवार सुबह प्रयागराज से तीन सदस्य पुलिस दल पहुंचा, जिसमें एक एसआई और दो कॉन्स्टेबल शामिल थे। पुलिस के पहुंचने पर वहां हलचल मच गई। इस दौरान आयशा नूरी के घर पर प्रयागराज पुलिस ने कुर्की की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
इसी घर पर रुका था गुड्डू मुस्लिम
उमेशपाल हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम मेरठ के इसी घर पर रुका था। गुड्डू मुस्लिम ने हत्याकांड के बाद इसी घर में शरण ली थी और डॉक्टर अखलाक ने उसकी आर्थिक मदद भी की थी। जिसके बाद गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया था। इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने डॉक्टर अखलाक को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया और उसकी पत्नी आयशा नूरी आज तक फरार है। कोर्ट के आदेश पर आयशा नूरी के घर पर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।