नोएडा। दनकौर क्षेत्र के जगनपुर अफजपुर गांव में एक युवक द्वारा अपने मामा को गोली मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उधारी के 40 लाख रुपये मांगने आए मामा को पहले तो कमरे में बंधक बनाया उसके बाद गोली मार दी गई।
गोली पीड़ित के कंधे में फंस गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया गया है। घायल के भाई द्वारा पुलिस से मामले की शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
सात साल पहले दिए थे 40 लाख
बागपत जिले के जिले के कानोली बिचपड़ी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव में उनकी ताऊ की लड़की की ससुराल है। उनका कहना है कि रिश्ते में लगने वाले भांजे को उनके बड़े भाई सुरेंद्र ने सात वर्ष पहले करीब 40 लाख रुपये उधार दिए थे।
कई वर्षों से रुपये मांग रहा पीड़ित
पीड़ित काफी समय से अपने रुपयों की मांग कर रहा था। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले भी रुपयों को लेकर मामा और भांजे में कहासुनी हो गई थी, लेकिन उस समय जगनपुर गांव के ही कुछ लोगों ने समझौता करा दिया था।
रुपये देने के बहाने बुलाया
वीरेंद्र का कहना है कि षड्यंत्र के तहत शुक्रवार की रात आरोपी भांजे ने फोन करके उनके भाई को रुपये देने के लिए बुलाया था। जिसके चलते उनके भाई शनिवार की सुबह घर पहुंच गए थे। आरोप है कि आरोपित भांजे ने अपने पिता और परिवार के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके भाई को एक कमरे में बंधक बना लिया।
मारने की नीयत से मारी गोली
इसके बाद उनसे मारपीट की गई। जब पीड़ित द्वारा विरोध किया गया तो जान से मारने की नीयत से गोली मार दी गई जो सुरेंद्र के कंधे में लगकर फंस गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में पुलिस को मामले की सूचना दी और घायल को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि अधिक खून बहने के कारण घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित स्वजन द्वारा कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की गई। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।