संचार न्यूज़। पब्जी गेम के द्वारा ऑनलाइन दोस्ती और उसके बाद प्यार होने के बाद पाकिस्तान से भारत आई सीमा गुलाम हैदर की मुश्किलें बढ़ गई है। सीमा गुलाम हैदर और उसके प्रेमी सचिन से अब यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है। यूपी एटीएस ने सोमवार को रबूपुरा से सीमा गुलाम हैदर सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल को एटीएस पूछताछ के लिए नोएडा अपने साथ ले गई जहां पर एटीएस आधुनिक तरीके से इनसे पूछताछ करेगी।
दरअसल , पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर अवैध रूप से 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत पहुंची जिसके बाद वह रबूपुरा में सचिन के घर जाकर रहने लगी सीमा गुलाम हैदर अपने साथ चार बच्चों को भी लेकर आई थी। रबूपुरा में लगभग डेढ़ महीने तक सचिन ने सीमा गुलाम हैदर और उसके चार बच्चों को किराए के मकान में रखा जिसके बाद पुलिस को सूचना लग गई और उसके बाद सीमा गुलाम हैदर अपने बच्चों और सचिन के साथ वहां से फरार हो गई। नोएडा पुलिस ने सीमा गुलाम हैदर उसके बच्चे प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया जिसके बाद सभी को जमानत मिल गई और सीमा जेल से जमानत पर रिहा होकर रबूपुरा में सचिन के घर में रहने लगी।
सीमा गुलाम हैदर व सचिन मीणा से एटीएस नोएडा में कर रही है पूछताछ
पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर की सच्चाई का पता लगाने के लिए अब यूपी एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। उसके लिए यूपी एटीएस सोमवार को रबूपुरा से सीमा गुलाम हैदर उसके प्रेमी सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल को अपने साथ नोएडा लेकर गई है। सीमा गुलाम हैदर के भारत आने से लेकर अब तक यूपी एटीएस उस पर नजर बनाए हुए थी जेल से रिहा होने के बाद सीमा गुलाम हैदर रबूपुरा में सचिन के घर पहुंची और लगातार तभी से मीडिया पर उसके द्वारा बयान दिए जा रहे थे। यूपी एटीएस उसके सभी बयानों पर नजर बनाए हुए थी इसके साथ ही उसके बोलचाल हिंदी बोलने के तरीके और यहां पर हिंदू रीति रिवाज में घुल मिल जाने पर नजर बनाए हुए थी। कई सवालों के जवाब के लिए अब यूपी एटीएस पूछताछ करेगी इसके साथ ही सीमा गुलाम हैदर पांचवी तक पढ़ी हुई बताई जा रही है लेकिन उसके बोलचाल के ढंग और उसके पास से फर्जी आधार कार्ड मिलने के बाद संदेह और गहरा हो गया है। इसी तरह के अन्य सवालों को लेकर अब यूपी एटीएस सीमा गुलाम हैदर से पूछताछ कर रही है।
इस सवालों के जवाब तलाशेगी यू पी एटीएस
यूपी एटीएस सीमा से पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाएगी कि पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल पहुंचने के दौरान किसने सीमा की मदद की। इसके साथ ही नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची। इस दौरान सीमा ने किन-किन मोबाइल फोनों का यूज़ की और उनसे बाद में किन-किन लोगों के पास कॉल की गई। वहीं अब एटीएस यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि सीमा और उसके परिवार पाकिस्तान में क्या करते थे क्या सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना में है या नहीं है। इन सब सवालों के जवाब ढूंढने के बाद ही है पता लग पाएगा कि सीमा प्यार के लिए ही भारत आई है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।
नोएडा पुलिस बनी अनजान
सोमवार को यूपी एटीएस ने सीमा गुलाम हैदर से पूछताछ के लिए रबूपुरा पहुंचकर सीमा गुलाम हैदर उसके प्रेमी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल को पूछताछ के लिए नोएडा अपने साथ ले गई लेकिन इस बारे में नोएडा पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस के आला अधिकारी से लेकर कोतवाल तक इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस की टीम सीमा गुलाम हैदर सहित इन सभी लोगों को पूछताछ के लिए फिलहाल नोएडा ले गयी है आने वाले समय में यूपी एटीएस पूछताछ के लिए लखनऊ भी इनको तलब कर सकती है।
रबूपुरा में लगा रहा मीडिया का जमावड़ा
सोमवार को यूपी एटीएस की टीम रबूपुरा पहुंची और उन्होंने पूछताछ के लिए सीमा गुलाम हैदर प्रेमी सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल को अपने साथ नोएडा लेकर चली गई वही एटीएस के आने की जानकारी के बाद रबूपुरा में मीडिया का जमावड़ा लग गया लेकिन सचिन के घर पर कोई नहीं मिला वही लोग दबी जुबान में एटीएस के द्वारा पूछताछ की बात कर रही है लेकिन खुलकर बोलने के लिए कोई तैयार नहीं है।