ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले का मुख्य आरोपित राजीव नयन मिश्रा को ग्रेटर नोएडा के परीचौक से मेरठ एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ उसे लेकर मेरठ रवाना हो गई है।
इस मामले में अब भी फरार चल रहे अभिषेक की गिरफ्तारी को लेकर दबिश डाली जा रही है। मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा पुत्र दीनानाथ मिश्रा प्रयागराज के अमोरा थाना के मेजा गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान में 97 भरत नगर, जेके रोड, भोपाल में रहा था।
अभ्यर्थियों को दो शहरों में किया इकट्ठा
राजीव नयन मिश्रा ने गुरुग्राम के अलावा रीवा के एक रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को इकट्ठा कर पेपर पढ़वाया था। राजीव का एक साथी अभिषेक अभी भी एसटीएफ की पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश डाली जा रही है।
बता दें कि पेपर लीक कांड में एसटीएफ की टीम गुरुग्राम के रिजॉर्ट मलिक सतीश धनखड़ के अलावा पांच आरोपितों को कंकरखेड़ा थाने से जेल भेज चुकी है, जिन्होंने अहमदाबाद से पेपर लीक किया था।
दिल्ली पुलिस का कॉन्सटेबल अब भी पकड़ से दूर
अभी दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल विक्रम पहल को एसटीएफ पकड़ नहीं पाई है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा गया है।
इन दो घोटालों में भी रह चुका है आरोपी
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि राजीव नयन मिश्रा मध्य प्रदेश में हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) स्टाफ भर्ती परीक्षा घोटाले में भी आरोपी है। इस घोटाले में वह ग्वालियर की जेल में भी रह चुका है। इसके साथ ही वह कौशांबी में हुए यूपी टीईटी पेपर लीक केस में भी आरोपी रहा है।