उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में बदमाशों ने एक दारोगा को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई है. थाना अरांव क्षेत्र में तैनात दारोगा दिनेश मिश्रा (Dinesh Mishra) जो जांच के लिए गए थे लेकिन लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उनको गोली मार दी. इसके बाद सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान मौत हो गई. बदमाशों ने दारोगा दिनेश मिश्रा को पैगू रोड पर गोली मारी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे. गुरुवार की शाम को बाइक पर सवार होकर एक ग्रामीण युवक के साथ अरांव-मैनपुरी मार्ग स्थित गांव में जांच करने गए थे. जांच करके वापस लौटने के दौरान चंदपुरा -पीथेपुर के मध्य अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी.
गोली मारने के बाद बदमाश हुए फरार
गोली दारोगा दिनेश मिश्रा के सीने में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए. बदमाश गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. दरोगा को गोली मारने की जानकारी होते ही एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी और थाना प्रभारी अरांव सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए. घायल दरोगा को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया.
जालौन में हुई थी सिपाही की हत्या
कुछ महीने पहले जालौन में भी ड्यूटी पर तैनात सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी थी. पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गोविंदम होटल का था, यहां पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों पर टॉर्च मार दी, इसके बाद बदमाशों ने भागने का प्रयास किया तो सिपाही ने बदमाशों को पकड़ने के लिए बाइक से उनका पीछा किया. इस पर बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही पर गोली बरसानी शुरू कर दी, जिससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई.