संचार न्यूज़। देश में लोकसभा चुनाव का विगल बच चुका है आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गौतम बुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। जिसके लिए सभी पार्टीयो ने सरगर्मियां दिया तेज करती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव अभियान के तहत सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे और यहां पर जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया।
ग्रेटर नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनवाई। मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट की उपलब्धियां के साथ डबल इंजन की सरकार की भी उपलब्धियां बताई। उन्होंने कहा कि भारत को तीसरी शक्ति बनने में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान रहने वाला है। क्योंकि जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी में एक लाख करोड़ की वृद्धि करने वाला है। अब तो यहां पर मेडिकल डिवाइस पार्क भी बन रहा है उन्होंने कहा कि जिस प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है वह सबके सामने है। एक तरफ वे लोग थे जो कर्फ्यू लगते थे वहीं दूसरी तरफ यह सरकार है जो कर्फ्यू नहीं कावर यात्रा शानदार तरीके से करती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन में वकील, डॉक्टर, इंजीनियर व व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि यह वही जनपद है जिसे 2017 से पहले मुख्यमंत्री के लिए अभिशप्त माना जाता था। इसलिए मैंने तय किया कि गौतम बुद्ध नगर जैसे उर्वर क्षेत्र को मैं स्वयं चल कर देखु। मुझे 2017 में यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ यह आकार मेने समस्याओं को देखा। यहां के जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं उन्होंने यहां की समस्याओं को उठाकर गौतम बुद्ध नगर को देश के अंदर ग्रोथ इंजन के रूप में पहचान दिलाने का काम किया है। इसके साथ ही प्रबुद्ध सम्मेलन में सभी को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि आपका मतदान से देश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और गौतम बुद्ध नगर में सांसद महेश शर्मा विजय होकर संसद में पहुंचेंगे।
गौतम बुद्ध नगर के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सुशासन से सिद्ध कर दिया है कि वह केवल कुशल राजनेता ही नही बल्कि कुशल और सफल प्रशासन भी है। कार्यक्रम में सीएम योगी के पहुंचने के बाद मौजूद लोगों ने योगी योगी के नारे लगाये इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा की नोएडा इकाई एक सप्ताह से तैयारी में जुटी हुई थी और सुरक्षा को लेकर भी काफी व्यापक व्यवस्था की गई थी।