संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के एक सरकारी स्कूल में टीचर के सोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। 8 सेकंड की इस वीडियो में टीचर वहां पर सो रही है। यह वीडियो दादरी ब्लॉक के कोट डेरिन गांव का है। टीचर के आसपास बैठे हुए बच्चे अपनी वह टीचर की हवा कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने टीचर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और बच्चों के भविष्य को लेकर कई तरह की आलोचनाएं शुरू हो गई है।
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में सरकारी स्कूलों में लगातार बेहतर सुविधा और शिक्षा के लिए सरकार प्रयास रत है। ताकि बच्चों का भविष्य पढ़ाई के बाद उज्जवल हो सके। लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कराने वाली शिक्षकों की लापरवाही के वीडियो लगातार वायरस होते रहते हैं। कभी सरकारी स्कूलों में बच्चों से साफ सफाई की जाती है तो कभी झाड़ू लगाया जाता है तो कभी टीचर बच्चों को पढ़ाने की बजाय खुद स्कूलों में सोते हुए नजर आते हैं।
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि सरकारी स्कूल में टीचर के सोने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी जानकारी उन्हें मीडिया के द्वारा प्राप्त हुई है। वीडियो वायरल होने के मामले में उन्होंने दोषी अध्यापक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट डेरिन गांव में टीचर के स्कूल में सोते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की आलोचनाए की जा रही है। सरकारी स्कूलों में लगातार अच्छी पढ़ाई के दावे किए जाते हैं। बच्चों को वहां पर मुफ्त किताबें और राशन दिया जाता है ताकि बच्चे वहां पर अच्छी पढ़ाई कर सके लेकिन अध्यापकों के द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते प्रशासन व सरकार की किरकिरी की जा रही है। हालांकि अब विभाग ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया है।