संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी मैं छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों गुटों के बीच समझौता करा दिया है लेकिन गौतम बुध नगर में विश्वविद्यालयों में मारपीट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
नोएडा की अमेठी यूनिवर्सिटी में छात्रों के झगड़े के बाद अब ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों गुटों को समझा कर समझौता करा दिया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो जिसमें साफ देखा जा रहा है कि दो गुटों में जमकर मारपीट हो रही है। कुछ छात्र मिलकर एक छात्र को नीचे गिरा कर मारपीट कर रहे हैं वह काफी संख्या है और वहा मौजूद अन्य छात्र तमाशबीन बने हुए हैं। उन्हें छुड़ाने का प्रयास नहीं कर रही है। यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों के मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो लगभग 3 दिन पुराना है और सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच में लिफ्ट के इस्तेमाल करने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद जमकर मारपीट की गई थी।
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सी ब्लॉक में फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों के बीच आपस में विवाद हो गया जिसके बाद कहासुनी हुई और कहां सुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई मारपीट के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों गुटों के छात्रों को समझा कर समझौता करा दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के गुटों में मारपीट का मामला उनके संज्ञान में नहीं है और ना ही किसी ने इस मामले में पुलिस को शिकायत की है। अगर इस मामले में शिकायत की जाएगी तो पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी वही सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अब कार्रवाई करने की बात कर रही है।