उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक दारोगा युवक से रुपये लेता दिखाई दे रहा है. रिश्वत लेने का वीडियो संज्ञान में आने के बाद सीओ संडीला को इस मामले की सौंपी गई. अधिकारियों का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग यूपी पुलिस पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.
सब इंस्पेक्टर का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
सब इंस्पेक्टर दिलीप पांडे अतरौली थाने में तैनात हैं. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी दारोगा थाना परिसर के अंदर तौलिया लपेटे खड़ा हैं और एक शख्स से कुछ रुपये दे रहा है.
बताया जा रहा है कि जिस शख्स से रुपये लिए गए उसके एक साथी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. लड़की की गुमशुदगी के मामले में दारोगा जांच कर रहा था. हालांकि इस पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
CO संडीला सौंपी गई मामले की जांच
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सीओ संडीला को प्रकरण की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.