ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव के रास्तों में गंदा पानी जमा होने से ग्रामीणों को निकालने में दिक्कत हो रही है। जिसको लेकर उन्होंने ग्राम प्रधान सहित प्रशासन से कई बार शिकायत की है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते इन रातों में हो रहे जल भराव का समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते अब ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से मामले की शिकायत करते हुए जल भराव के समाधान की मांग की है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा विश्व स्तर पर अपनी पहचान बन चुका है जहां पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर फॉर्मूला 1, एक्सपोमार्ट और फिल्म सिटी तक बताई जा रही है लेकिन अभी भी एक ऐसा गांव है जहां पर ग्रामीणों को रास्तो में जल भराव के कारण घर से निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दादरी तहसील में नेशनल हाईवे 91 पर बील अकबरपुर गांव बसा हुआ है। गांव के रास्तों में जल भराव को हो रहा है जिससे वहां पर बुजुर्ग, महिलाओं सहित बच्चों को निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव में ग्राम प्रधान से भी इस मामले में कई बार शिकायत की गई है लेकिन उसके द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है।
गांव के रास्तों में हो रहे जल भराव से परेशान महिलाओं सहित पुरुषों ने जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी से शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने बताया कि यह गांव लगभग 65 साल पुराना है नेशनल हाईवे 91 के चौड़ीकरण के दौरान गांव के पानी की निकासी के लिए नाले बनाए गए लेकिन उन नालो की साफ सफाई व रखरखाव न होने के चलते गांव से पानी की निकासी नहीं हो रही है। कई बार जिला प्रशासन, एनएचएआई के अधिकारियों व ग्राम प्रधान से मामले की शिकायत की गई है लेकिन उसके बाद भी कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है।
धर्मेंद्र भाटी ने बताया कि गांव के रास्तों में भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता है जिससे बुजुर्ग, बच्चों सहित महिलाओं को निकालने में कई प्रकार की दिक्कत होती हैं। बच्चों को स्कूल जाने व ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने के लिए इसी गंदे जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है। इस मामले में जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद जब कोई समाधान नहीं निकला है तो अब ग्रामीणों ने वार्ड नंबर तीन से जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी से मामले की शिकायत की है। जिला पंचायत सदस्य ने जल्द ही समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।