संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में सोशल मीडिया पर मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर खड़े होकर दो युवकों के स्टंट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दोनों युवक वीडियो में ट्रेन पर ऊपर खड़े होकर स्टैंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लाइक और फ़ॉलोवर बढ़ाने के लिए युवक जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए युवा जान जोखिम में डालकर लगातार कर रहे हैं स्टंट, मालगाड़ी ट्रेन पर खड़े होकर दो युवकों के द्वारा स्टंट करने का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।@noidapolice @sancharnewsIn pic.twitter.com/j9qJQMsAkr
— Sanchar News (@sancharnewsIn) June 22, 2023
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में लगातार स्टंट करने के मामले बढ़ते जा रहे है। पहले कार व बाइक और अब ट्रेन पर खड़े होकर युवक स्टंट कर रहे हैं ट्रेन पर खड़े होकर दो युवकों के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में कार और बाइक पर स्टंट करने के कई मामले सामने आ चुके हैं।
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और वीडियो पर लाइक और फ़ॉलोवर बढ़ाने के लिए युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे है। ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक एनटीपीसी को जाने वाली मालगाड़ी ट्रेन के ऊपर खड़े होकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक मालगाड़ी नहर के ऊपर से गुजर रही है उस मालगाड़ी पर दो युवक ट्रेन के डिब्बों के ऊपर खड़े हुए हैं और दोनों युवक स्टंट कर रहे हैं।
यह वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के जारचा थाने का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही है मालगाड़ी एनटीपीसी के लिए कोयला लेकर जाती है और कोयला उतारने के बाद वहां से खाली लौट कर आती है यह वीडियो बिसाहड़ा गांव के पास की बताई जा रही है। जब एनटीपीसी से मालगाड़ी लौट रही थी उसी समय दोनों युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर यह वीडियो बनाएं है। वही जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस दोनों युवकों की पहचान में जुटी हुई है और जल्द ही दोनों युवकों के खिलाफ पहचान करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।