संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने घर में घुसकर हत्या व लूट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही पुलिस जब उसे बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी तभी आरोपी पुलिस की पिस्टल लेकर वहां से भागने लगा पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिससे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के लाखों रुपए और सोना चांदी के आभूषण भी बरामद किया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर दोस्ती को कलंकित करने का मामला सामने आया है जहां एक दोस्त ने उसके घर में रखे रुपए और आभूषण लूटने के लिए उसकी मासूम बेटी की हत्या कर दी और उसके बाद रुपए और आभूषण लेकर फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर लूट के रुपए व आभूषण भी बरामद कर लिए। इसी दौरान आरोपी पेशाब करने के बहाने पुलिस की जीप से उतरा और साथ गए पुलिसकर्मी की पिस्टल लेकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस पुलिस की लुटेरे आरोपी की मुठभेड़ हो गई जिस में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसके इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन थाना क्षेत्र में 18 जुलाई मंगलवार को पुराना सूतियाना सरस्वती एनक्लेव सेक्टर 147 में डॉ सुदर्शन बैरागी अपने परिवार के साथ रहते हैं जो मूल रूप से हस्तिनापुर मेरठ के रहने वाले हैं। जिनका अनुष्का पाली क्लीनिक सेक्टर 93 गेझा थाना फेस दो में है। मंगलवार को डॉ सुदर्शन अपनी 14 वर्ष की बेटी शिल्पी को अकेले घर पर छोड़कर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सुबह क्लीनिक चले गए। दोपहर में जब वह घर लौटे तो पाया कि उनकी बेटी के गले में चुन्नी बधि हुई है बच्ची के मुंह में हल्का सा ब्लड आया था उसको तत्काल नजदीकी फेलिक्स हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉ सुदर्शन के अनुसार उनके कुछ दिनों पहले ही एक प्लाट बेचा था वही 25 लाख रुपए घर मे रखे थे जो गायब थे घर का सामान बिखरा हुआ था जिसके बाद परिजनों के द्वारा परिचितों पर शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की गई थी।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव ने बताया कि घर में घुसकर हत्या और लूट के आरोपी मेरठ के थाना हस्तिनापुर निवासी प्रदीप विश्वास को पुलिस ने जांच के बाद गिरफ्तार किया जो वर्तमान में गौतम बुध नगर के थाना फेस टू के सेक्टर 82 की पॉकेट साथ में रहता था। आरोपी प्रदीप विश्वाश डॉ सुदर्शन बैरागी का दोस्त था और उसे पता था कि प्लाट बेच का आये रुपये घर मे ही रखे है इसीलिए उसने योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। थाना ईकोटेक 3 पुलिस जब आरोपी प्रदीप को बरामदगी के लिए प्रदीप को उसके घर लेकर गई जहाँ से पुलिस ने लूट के 7,58,300 रुपये बरामद किए। और वहां से लौटते समय आरोपी ने पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी से उतर गया और साथ गए पुलिसकर्मी की पिस्टल निकालकर उस पर तान दी जिसके बाद पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग करी जिसमें आरोपी घायल हो गया घायल अवस्था में आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।