संचार न्यूज़। देश में हृदय रोगों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल द्वारा वाकाथान का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 30 सितम्बर को यथार्य हॉस्पिटल से सुबह 5:30 बजे सुरु होगा। यह वाकाथान 3 किलोमीटर का होगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।
दरअसल, विश्व हृदय दिवस के अवसर पर “चलता रहे मेरा दिल” के बैनर के नाम से 3 किलोमीटर के वाकाथान का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। यह आयोजन 30 सितंबर को सुबह 5:30 बजे यथार्थ अस्पताल से शुरू होगा। पिछले 4 वर्षों से यथार्थ हॉस्पिटल के द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इसका आयोजन लोगों को जागरूक करने के लिए होता रहा है।
वाकाथान के बाद एक इंटरेक्टिव सेशन में दिल को स्वस्थ रखने के लिए जीवन शैली और हार्ट अटैक के रोकथाम पर चर्चा की जाएगी। इस चर्चा को वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज रंजन, ह्रदय सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ अखिल रस्तोगी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपंकर वत्स व डॉ अजीत सिंह के द्वारा संबोधित किया जाएगा। स्थानीय निवासियों सहित डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ इस वाकाथान में भाग लेंगे।
बुधवार को यथार्थ अस्पताल में हुई प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ गौतम बुद्ध नगर सुनील कुमार शर्मा, डीएसपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान और यथार्थ अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कपिल त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जहां पर आयोजित होने वाले वाकाथान की शर्ट को लांच किया गया। हृदय रोगों के बारे में आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के संदेश के साथ इन टीशर्ट को वाकाथान में शामिल होने वाले लोगो को निशुल्क दिया जाएगा।
यथार्थ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कपिल त्यागी ने बताया कि यह चिंताजनक है कि हृदय संबंधी बीमारियां बुढो में ही नहीं बल्कि युवाओं में भी बढ़ रही हैं। क्षेत्र के प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के रूप से वह हमारी जिम्मेदारी है कि हम दिल की बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि समाज ने यथार्थ को बहुत कुछ दिया है अब यथार्थ की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज की सेवा के लिए कदम बढ़ाये। विश्व हृदय दिवस पर तीन किलोमीटर की वाकाथान का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य दिल को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक व्यायाम, आहार और स्वस्थ जीवन शैली पर लोगों में जागरूकता फैलाना है ताकि निवासियों को हृदय रोगों का शिकार होने से बचाया जा सके।