संभल: जिले की पुलिस ने बुधवार को एक मामले में अनोखा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि संभल में शादी रचाने के लिए एक युवक और युवती ने 8 माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका मासूम को बेचकर पैसा कमाना चाहते थे.
उस पैसे से शादी कर गुजर बसर करने की योजना बना रखी थी. पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 8 माह के अपहृत बच्चे को बरामद कर दोनों आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.
बता दें कि ये पूरा मामला नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय का है. रियाजुल ने बीते 13 मई को अपने 8 माह के बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया था.
इसके बाद एसपी ने इस मामले को लेकर एक टीम गठित की थी. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ माह के अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शाहनवाज और मनतशा आपस में एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों ही शादी करना चाहते थे.
हालांकि, दोनों के परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे. उन्हें पैसे की जरूरत थी. इसलिए, दोनों ने प्लान बनाया की रियाजुल के आठ माह के बेटे मोहम्मद शाहजेब को उसके घर से अपहरण कर बेच दिया जाए, लेकिन पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनकी मंशा पर पानी फेर दिया.
पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, पूछताछ के दौरान आरोपी मनतशा ने बताया कि वह असमोली के गांव ओवरी की रहने वाली है, लेकिन वर्तमान में वह रियाजुल के घर के पास किराए के मकान में रहती है.
करीब चार माह से उसका रियाजुल के घर पर आना-जाना था. इस दौरान परिवार के लोग उससे घुल मिल गए. जबकि रियाजुल का आठ माह का बच्चा भी उसके साथ हंसता खेलता था. योजना के मुताबिक वारदात वाले दिन मनतशा ने चंदौसी निवासी अपने प्रेमी शाहनवाज को फोन करके बुलाया और मासूम का अपहरण कर दोनों फरार हो गए. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.