संचार न्यूज़। पब्जी खेलते खेलते हुआ युवक से प्यार तो युवक से मिलने कराची से गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा पहुंच गई पाकिस्तानी महिला…
महिला अपने चार बच्चों के साथ युवक के साथ रबूपुरा में किराए के मकान पर रहने लगी। करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस को जानकारी लगने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया लेकिन पुलिस की पकड़ से पहले ही महिला अपने बच्चों और प्रेमी के साथ रबूपुरा से फरार हो गई पुलिस उसकी जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, पाकिस्तान की कराची की रहने वाली सीमा को पब्जी गेम खेलते हुए रबूपुरा निवासी सचिन से प्यार हो गया। इसके बाद सचिन ने नेपाल जाकर काठमांडू में सीमा से मुलाकात की प्यार धीरे-धीरे परवान लगा। इसके बाद पाकिस्तान के कराची की सीमा नेपाल के रास्ते सचिन से मिलने रबूपुरा पहुंच गई। सीमा अपने साथ तीन बेटियां और एक बेटे को साथ लेकर सचिन के साथ रबूपुरा में किराए के मकान पर रहने लगी लेकिन डेढ़ महीने बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी होने के बाद सीमा अपने बच्चों को प्रेमी के साथ शनिवार को मथुरा जाने के लिए घर से निकल गयी पुलिस सीमा की तलाश में जुटी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा और सचिन की ऑनलाइन पब्जी गेम के द्वारा पहचान वर्ष 2020 में हुई थी। सीमा की कराची के रहने वाले हैदर से काफी सालो पहले शादी हुई थी हैदर वहां पर व्यापार करता है सीमा के तीन बेटी और एक बेटा है। लेकिन कुछ सालों पहले ही हैदर सीमा को प्रताड़ित करने लगा जिसके बाद सीमा ने उससे दूरी बना ली। इसी के चलते सीमा की सचिन से पब्जी के द्वारा जानकारी हुई और फिर दिनों में निकटता बढ़ती चली गई। दोनों ने जीवन भर साथ रहने का वादा किया सचिन सीमा से मिलने दो बार नेपाल भी गया। इस बार सीमा फ्लाइट से नेपाल आई और फिर बस से तीन बेटी और एक बेटे के साथ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा में बीते 13 मई को सचिन के घर पहुंच गई। इसके बाद सचिन ने अंबेडकर नगर के ढाई हजार रुपये महीने में कमरा कराया कर लिया व सीमा और उसके बच्चों को इस कमरे में रखा। कमरा किराए पर लेते समय सचिन ने अपने पहचान के लिए पेपर मकान मालिक को दिए लेकिन सीमा की कोई पहचान नहीं दी। वहीं सचिन ने मकान मालिक को बताया कि सीमा बुलंदशहर के शिकारपुर के पास अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। सचिन रबूपुरा में परचून की दुकान पर दस हजार रुपये महीना की नौकरी करता है।
जानकारी के अनुसार सीमा 13 मई 2023 को सचिन के पास रबूपुरा पहुंची और फिर सचिन सीमा और उसके चार बच्चे वहीं पर किराए के मकान में रहने लगे। सीमा सचिन से शादी कर भारतीय नागरिकता पाना चाहती थी इसके लिए कानूनी सहायता ली जा रही थी लेकिन तभी किसी प्रकार मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को हो गई। जिसके बाद तलाश शुरू होने की भनक लगते ही सीमा बच्चों व प्रेमी युवक के साथ मकान छोड़कर फरार हो गई। सीमा रबूपुरा से जेवर पहुची ओर फिर जेवर से पलवल से आगरा की बस में सवार हुई वही सीमा की लोकेशन पुलिस को मथुरा में मिली है लेकिन स्थानीय पुलिस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बच रही है। जबकि अधिकारी जल्द महिला को तलाश कर उसकी गिरफ्तार किए जाने का दावा कर रहे हैं।