संचार न्यूज़। कोलकाता में एक डॉक्टर बिटिया के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन की महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी डॉक्टरो, महिलाओं, बुजुर्गों और निवासियों से अपील करते हैं कि इस बेटी के साथ हुए अन्यायपूर्ण घटना का पुरजोर विरोध करें और पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो।
दरअसल, कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद हत्या के मामले में अब जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इस जघन्य अपराध में संजय राय को आरोपी बनाया गया है। वही इस घटना में कई अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। महिलाओं डॉक्टर के साथ हुए इस अपराध के विरोध में देश में अलग-अलग जगह से आवाज उठाई जा रही है और लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। बुधवार शाम को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी की महिलाओं ने भी प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान महिलाओं ने बलात्कार के खिलाफ आवाज उठाओ, सुरक्षित समाज हमारी मांग, बलात्कारी को सजा दिलाओ, न्याय की ज्योत जलाओ, बेटी के सम्मान की रक्षा करो और बलात्कार के खिलाफ एकजुट हो अन्याय को खत्म करो, बलात्कारी की जगह जेल में है समाज में नहीं सहित कई स्लोगन में नारे लगाए।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि बेटी की सुरक्षा समाज की प्राथमिकता है। इसीलिए समाज के सभी लोगों को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपराधियों के विरुद्ध ताकत बनकर खड़ा होना होगा क्योंकि लोगों की चुप्पी अपराधों की ताकत बन जाती है। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि इस प्रकार के प्रदर्शन में अधिक से अधिक समाज के लोगों को भाग लेना चाहिए और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। जिससे सभी लोग जागरुक हो सके और इस प्रकार के जगन्य अपराध पर लगाम लगाई जा सके।