दिल्ली के जंतर मंतर में यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डटे पहलवानों को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने पूरे देश के सामने सभी लड़कियों का नार्को टेस्ट करवाने की बात कही है।
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि मैं बृजभूषण से कहना चाहता हूं कि सिर्फ विनेश ही नहीं, शिकायत करने वाली सभी लड़कियां नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। इसे लाइव किया जाए जिससे देश की बेटियों के प्रति उसकी क्रूरता के बारे में पूरे देश को पता लग सके।
बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने खिलाड़ियों को चुनौती देते हुए कहा था कि मै अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट या लाई डिटेक्ट टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के भी ये टेस्ट होने चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मै उनको वचन देता हूं कि मै भी इसके लिए तैयार हूं।
मामला की शुरूआत जनवरी 2023 में हुई जब पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। दबाव में आकर खेल मंत्रालय ने एक जांच कमेटी गठित कर दी। लेकिन, तीन महीने बाद भी जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई।
इसके बाद पहलवानों ने जांच कमेटी की रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। साथ ही जंतर मंतर पर एक बार फिर से धरना दे रहे हैं।