ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों से लेकर संपत्ति की जानकारी जल्द ही माउस के क्लिक पर उपलब्ध होगी। जियो टैगिंग के जरिये सड़क, बिजली लाइन से लेकर परियोजना की स्थिति और किसी भी भूखंड की लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी। प्राधिकरण नक्शा व ढांचागत सुविधाओं को ऑनलाइन करने जा रहा है।
जानकारी ऑनलाइन करने की तैयारी
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टरों के विकास से लेकर ढांचागत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। प्राधिकरण में संपत्ति के खरीदारों को मौके पर जाकर ही उसकी स्थिति की वास्तविक जानकारी मिल पाती है।
इसमें अधिक समय लगता है। जो लोग बाहर रहते हैं, उन्हें प्राधिकरण क्षेत्र की जानकारी लेने के लिए काफी दिक्कत होती है। लोगों की सुविधा के लिए प्राधिकरण नियोजित क्षेत्र की जानकारी ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है। इसमें भूखंड, ढांचागत सुविधाएं, परियोजना आदि की जियो टैगिंग की जाएगी।
माउस के क्लिक पर मिलेगी सारी डिटेल
प्राधिकरण क्षेत्र में संपत्ति खरीदने वाले, आवंटी से लेकर निवेशक माउस के क्लिक पर जानकारी हासिल कर सकें। उन्हें क्षेत्र में जाकर भौतिक स्थिति जानने की जरूरत नहीं रहेगी। वहीं प्राधिकरण को इसका एक फायदा कालोनाइजर, भूमाफिया पर निगरानी के रूप में भी होगा।
प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद से कालोनाइजर व भूमाफिया की सक्रियता बढ़ी है। अवैध कॉलाेनी काटी जा रही है। अवैध खनन किया जा रहा है। प्राधिकरण इन पर भी निगरानी रख सकेगा।