ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर जेवर की जनता को एक और उपहार मिला है। यमुना प्राधिकरण ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं देने के लिए 5 बसों का संचालन शुरू किया है। इन बसों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेंगे। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बस में बैठकर यात्रा भी की।
जेवर विधानसभा से विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल 5 बस चलाकर प्राधिकरण के अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तथा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले लोगों को इनसे लाभ मिलेगा विशेष कर छात्र जो ग्रेटर नोएडा आदि जगह पर पढ़ने जाते हैं उन्हें ध्यान में रखकर इन बसों का रूट बनाया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन बसों के चलने से दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएंगे और हमारा प्रयास होगा कि आधे घंटे से 1 घंटे के बीच में लोगों को अपने स्थान से बस की सुविधा उपलब्ध हो जाए। जेवर विधानसभा में लोगों को ग्रेटर नोएडा आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वहां पर बसों का संचालन सही तरीके से नहीं है उसी में सुधार करते हुए यमुना प्राधिकरण में फिलहाल 5 बसें चलाने की शुरुआत की है।
जेवर विधानसभा के लिए अभी 5 बसों से शुरुआत की गई है यह 5 बसे जेवर विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे जेवर ,दनकौर और रबूपुरा होते हुए द्रोणाचार्य कॉलेज, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गौतम बुध यूनिवर्सिटी और जिम्स हॉस्पिटल से परी चौक होते हुए नोएडा बोटैनिकल गार्डन तक जाएगी। इससे नोएडा में नौकरी करने वाले, पढ़ाई करने वाले व दैनिक जरूरतों के लिए आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी 5 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है और लोगों की जरूरत को देखते हुए आगे इनकी संख्या में इजाफा किया जाएगा। इन बसों के संचालन से जेवर विधानसभा की कनेक्टिविटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जुड़ जाएगी।
शनिवार को सेक्टर 22d में यमुना प्राधिकरण कार्यालय से इनकी शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोग उपस्थित रहे तथा यमुना प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया जीएम के के सिंह डीजीएम एके सिंह राजवीर सिंह तथा विभिन्न विभागों से अधिकारी मौजूद रहे।