मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जून को आठ घंटे गौतमबुद्ध नगर जिले में रहेंगे। इस दौरान वह नोएडा में 1400 करोड़ और ग्रेटर नोएडा में 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दौरे का कार्यक्रम शुक्रवार को शासन ने जारी कर दिया। वह सुबह दस बजकर 25 मिनट पर शिल्पहाट में बने हैलीपैड पर आएंगे। यहां से वह सेक्टर-21 में रामलीला ग्राउंड में पहुंचेंगे और महासंपर्क अभियान के तहत एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
सीएम ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में संघलोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर के साथ ही तीन अन्य से भी वार्ता करेंगे। ग्रेनो में ही एडवर्ड टेक्नोलॉजी कंपनी के उद्घाटन के लिए भी जाएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सीएमओ से मिनट दर मिनट कार्यक्रम जारी किया है। कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को सुरक्षा और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिले में दो हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
●सुबह 10.25 बजे नोएडा शिल्पहाट में बने हैलीपेड पर पहुंचेंगे
●10.40 सेक्टर-21 स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे
●पुलिस वाहन और प्रदूषण नियंत्रण हेतु वाटर स्प्रींकलर को हरी झंडी दिखाएंगे और अन्य योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे
●11.55 बजे रामलीला ग्राउंड से रामनाथ गोयनका मार्ग के अनावरण के लिए जाएंगे
●दोपहर 12.35 बजे शिल्पहाट में बने हैलीपेड के लिए कार से निकलेंगे
●1.15 बजे जीबीयू सभागार में पहुंचेंगे
●1.20 से 1.25 तक संघ लोकसेवा आयोग की टॉप इशिता किशोर और तीन अन्य से करेंगे वार्ता
●2.30 से 2.40 बजे तक पुलिस आयुक्त प्रस्तुतिकरण करेंगे
●2.45 से 3.55 बजे प्राधिकरण अधिकारियों संग बैठक
●4 से 5.15 बजे तक विवि के ऑडिटोरियम में सेव कल्चर सेव मिशन के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
●5.25 बजे इकोटेक दस की एडवर्ड टेक्नोलॉजी के लिए हैलीकॉप्टर से रवाना
●5.30 बजे इकोटेक दस की एडवर्ड टेक्नोलॉजी में पहुंचेंगे
●शाम 6 बजे तक एडवर्ड टेक्नोलॉजी के शुभारंभ में हिस्सा लेंगे
●6 बजे कंपनी में बने हैलीपैड के लिए रवाना
●6.10 बजे हैलीपेड से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
●शाम 6.30 बजे गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए निकल जाएंगे