उत्तर प्रदेश में इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते नजर आ रही है. राज्य सरकार ने 24 घंटे के अंदर कई ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक यूपी के 6 टॉप आईएएस का ट्रांसफर किया गया है. प्रदेश सरकार ने शनिवार को छह जिलाधिकारी सहित 32 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए. बरेली झांसी फतेहपुर सुलतानपुर महाराजगंज और बाराबंकी में नए डीएम की तैनाती की गई है.
इन 6 टॉप आईएएस का ट्रांसफर
कविता मीना (IAS 2016)- मुख्य विकास अधिकारी बहराइच – उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण
जी. श्रीनिवासलु – सचिव राजस्व से सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन
समीर वर्मा – सचिव समाज कल्याण – वर्तमान पद के साथ समाज कल्याण निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
हीरा लाल – अपर प्रबंध निदेशक एनएचएम-विशेष सचिव सिंचाई
पवन कुमार – IAS, निदेशक समाज कल्याण – प्रभारी सचिव चिकित्सा शिक्षा
दीपा रंजन, IAS मिशन निदेशक NRLM बनीं.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने झांसी से मेरठ तक एसडीएम और कुछ IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. वहीं कई आईएएस अफसर भी इधर से उधर किए गए हैं. इनमें नोएडा के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी का नाम भी शामिल था. जबकि आठ पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है.
PCS Tansfer list 2023
PCS मलखान सिंह SDM इटावा अब उप जिलाधिकारी झांसी, पीसीएस अनिल यादव SDM बरेली से उपजिलाधिकारी फतेहपुर बनाए गए हैं, पीसीएस संजीव कुमार राय SDM महोबा से उपजिलाधिकारी संतकबीर नगर, पीसीए हमीद हुसैन SDM मेरठ से उप जिलाधिकारी शामली, पीसीएस कल्पना चौहान SDM कासगंज से अपर नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन नगर निगम नियुक्त किया गया है. इससे पहले ACEO नोएडा प्रभाष कुमार IAS का विशेष सचिव खाद्य के पद पर ट्रांसफर किया गया है. IAS प्रभाष कुमार को नियंत्रक बाट माप का अतिरिक्त प्रभार किया गया है. IAS वंदना त्रिपाठी को OSD नोएडा प्राधिकरण से ACEO नोएडा बनाया गया है. वहीं अमेठी के एसडीएम को प्रयागराज एसडीएम के पद पर भेजा गया है.
यूपी में IAS अफसरों के तबादले
कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए है. सत्येन्द्र कुमार IAS 2013 को महाराजगंज के डीएम को बाराबंकी का जिलाधिकारी, अनुनय झा (IAS 2015) नगर आयुक्त मथुरा को महाराजगंज का डीएम बनाया गया है. प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सीईओ बनाया गया है. बलिया के CDO और आईएएस प्रवीण वर्मा का भी तबादला किया गया है. IAS रवींद्र कुमार को झांसी से हटाकर अब बरेली का डीएम बनाया गया है. डीएम बाराबंकी अविनाश कुमार को अब झांसी की जिम्मेदारी सौंपी गई.
मेरठ की CDO नुपुर गोयल
वर्ष 2020 कैडर के IAS ओजस्वी राज जो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ हैं, उन्हें अब बलिया का CDO बनाया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उन्नाव नूपुर गोयल (IAS 2020) को मेरठ की मुख्य विकास अधिकारी CDO बनाया गया है.