लखनऊ: कोबरा कांड में हरियाणा के गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया से पूछताछ के बाद ED ने मंगलवार को यू-ट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav News) से छह घंटे तक पूछताछ की। लखनऊ दफ्तर में ED की टीम ने एल्विश से उसके बैंक खातों, आयकर रिटर्न, यू-ट्यूब इंडिया से आय, महंगी विदेश यात्राओं और लग्जरी गाड़ियों को लेकर पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो एल्विश ने अधिकतर प्रश्नों पर रटे-रटाए जवाब दिए। वह सांप कहां से लाता है? इसको लेकर ED ने कई बार सवाल किए, लेकिन उसने कोई उत्तर नहीं दिया।
एल्विश मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे ED के दफ्तर पहुंचा। पूछताछ से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ED द्वारा मांगे गए दस्तावेज उसने पहले ही मुहैया करवा दिए हैं। गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश पर सांपों की तस्करी का आरोप लगाते हुए नोएडा में एफआईआर दर्ज करवाई थी। नोएडा पुलिस ने इस मामले में 17 मार्च को एल्विश को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी।
इसके बाद अप्रैल में ED ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज पड़ताल शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक नोएडा के अलावा एल्विश और फाजिलपुरिया के खिलाफ हरियाणा में भी एक मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा राहुल द्वारा यादव एक गाने में सांप का इस्तेमाल किए जाने को लेकर है। आरोप है कि सांप एल्विश ने मुहैया करवाया था। ईडी ने एल्विश को 8 जुलाई को बुलाया था लेकिन विदेश में होने का हवाला देकर 15 दिनों की मोहलत मांगी गई थी।
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप का जहर देने के आरोप में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एल्विश पर कार्रवाई की थी। इस मामले में एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में अरेस्ट किया था। पीपुल्स फॉर एनिमल्स की संस्था ने एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर पहुंचाने का आरोप लगाया था। संस्था की संस्थापक पूर्व सांसद मेनका गांधी हैं।
17 मार्च को एल्विश हुए थे गिरफ्तार
इससे पहले एल्विश के दोस्त और हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी ने फाजिलपुरिया से लखनऊ ऑफिस में करीब 7 घंटे पूछताछ की थी। असल में फाजिलपुरिया ने अपने एक गाने में सांपों का इस्तेमाल किया था। ईडी ने शक के आधार पर फाजिलपुरिया से पूछताछ की थी। ईडी को शक था कि फाजिलपुरिया को एल्विश ने सांप मुहैया कराया था।